ममता के आगे मौत की चिंता नहीं, Haryana की छात्रा ने भारत आने से किया मना.. जानिए क्यों ?

BREAKING NEWS
4 फ्लाइट से अब तक 1,147 लोग भारत लौटे

हरियाणा: यूक्रेन मे पइग गेस्ट रह रही Haryana  की एक मेडिकल छात्रा से भारत आने से अपने परिजनों को (I will not come to India) मना कर दिया है। नेहा सांगवान ने कहा है कि उसके मकान मालिक पत्नी व अपने तीन छोटे बच्चो को उसके पास छोडकर गए है। ऐसे में उन बच्चो की परविश जरूरी है। भले ही उसे युद्ध के चलते अपनी जान ही क्यो ने गवानी पडे।

गौरतलब है कि यूक्रेन व रूसी के बीच य़ुद्ध चल रहा है। ऐसे मे युक्रेन के लोगो ने स्वयं युद्ध की कमान संभाली हुई है। युद्ध के चलते एक पइग गैस्ट संचालिका ने अपने तीन बच्चो की जिम्मेदारी हरियाणा की एक मेडिकल छात्रा को दी है। छात्रा के परिजन उसे भारत मे बुला रहे है। वह आसानी से भारत भी सकती है, लेकिन भारत आने से मना कर दिया है।

 

कांग्रेस की सरकार बनी तो हरियाणा में पुरानी पैंशन होगी बहाल: कैप्टेन अजय यादव

यूक्रेन में पढाई कर रही चरखी दादरी की मेडिकल छात्रा नेहा सांगवान ने कहा है क युद्ध के बीच #Ukraine से भारत आ सकती थी। लेकिन उनके मकान मालिक तीन छोटे बच्चे व उसकी मां को छोड़कर, रूस के साथ युद्ध लड़ने गए हैं। नेहा ने उन्हें अकेले छोड़ने से मना कर दिया।

बेसहारा पशुओ का सहारा बना देवकी गौ उपचार शाला व बजरंग दल

नेहा की मां उससे भारत वापस आ जाने की लगातार विनती कर रही हैं, लेकिन नेहा ने कहा,
“मैं रहूं या ना रहूं, लेकिन जब तक युद्ध ख़त्म नहीं होता, मैं इन बच्चों और उनकी मां को ऐसी स्थिति में छोड़कर नहीं आऊंगी.”
………….
4 फ्लाइट से अब तक 1,147 लोग भारत लौटे:
रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई में मौजूदा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के दौरान पीएम ने अधिकारियों को साफतौर पर कहा है कि हर भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। मीटिंग के दौरान पीएम के सामने यूक्रेन के लड़ाई वाले इलाकों में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश का प्लान भी पेश किया गया

सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयर लिफ्ट करने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है, जिसकी 4 फ्लाइट से अब तक 1,147 लोग भारत वापस लाए जा चुके हैं। रविवार को ही 3 फ्लाइट्स 928 भारतीयों को लेकर आई हैं।

विदेश सचिव ने यूक्रेन के हालात पर दिया प्रजेंटेशन:
सूत्रों ने बताया कि रात 8 बजे पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार से वापस लौटने पर मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग का एजेंडा भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षित वापसी ही था। मीटिंग में विदेश सचिव हर्ष वी. शृंगला ने पूरी सिचुएशन को लेकर पीएम के सामने एक प्रजेंटेशन पेश की, जिसमें स्टूडेंट्स को निकालने की प्लानिंग का खाका पेश किया गया।
IAS Interview Questions: लड़की से पूछा गया कि आपके ज़िस्म का कौनसा हिस्सा सबसे जायदा गर्म रहता है, जानिए लडकी ने क्या जबाब दिया

पीएम मोदी ने इससे पहले गुरुवार शाम को भी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी के साथ मीटिंग की थी। उस मीटिंग में भी उन्होंने साफ कहा था कि सरकार की प्रियोरिटी हर भारतीय को यूक्रेन से सुरक्षित वापस निकालना है। मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात भी की थी। पुतिन से भी पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने में मदद मांगी थी और इसे टॉप प्रियोरिटी बताया था।

फ्लाइट से उतरते ही भारतीय छात्रों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
यूक्रेन हमले के चौथे दिन रोमानिया के बुखारेस्ट से 198 भारतीयों को लेकर उड़ान भरने वाली चौथी फ्लाइट रविवार शाम करीब 6.45 बजे दिल्ली पहुंच गई। इसके पहले रविवार को ही 490 भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाया गया।

रोमानिया से एअर इंडिया के विमान ने शनिवार रात 9.30 बजे उड़ान भरी और रविवार तड़के करीब 3 बजे यह दिल्ली पहुंचा।

सहायता का झांसा देकर शातिर ने बदला एटीएम, 70 हजार की ठगी

हंगरी के बुडापेस्ट से भी एक विमान रविवार को आया, इसमें 240 भारतीय सवार थे। इसके पहले शनिवार रात 8 बजे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। फ्लाइट में सवार छात्रों ने खुशी जाहिर की और भारत माता की जय के नारे लगाए और जय हिंद कहा। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।