Hyundai: देश के हर कोने से ग्राहकों की विविध जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया ने Gramin Mahotsav‘ ‘ग्रामीण महोत्सव’ की शुरुआत की है। यह जीवंत पहल ग्रामीण भारत की जीवंतता का उत्सव मनाएगी। कुल बिक्री में 19 प्रतिशत ग्रामीण बिक्री की हिस्सेदारी के साथ ह्यूंडई ग्रामीण समुदायों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ग्रामीण महोत्सव के तहत ह्यूंडई Hyundai प्रोडक्ट डिस्प्ले, इंटरैक्टिव डेमोंस्ट्रेशन और नुक्कड़ नाटक, लाइव म्यूजिक, फोक डांस एवं रीजनल टैलेंट शो जैसी आकर्षक गतिविधियों समेत कई आयोजन करेगी। दो दिवसीय ग्रामीण महोत्सव का आयोजन देशभर में 16 स्थानों पर किया जाएगा।
इसमें कारीगरों के शिल्प, कार्निवल राइड्स, गेमिंग जोन और बेहतरीन फूड स्टॉल्स के रूप में शानदार मार्केटप्लेस का अनुभव मिलेगा।
नए ग्राहकों का स्वागत: इस उत्सव के अलावा ग्रामीण महोत्सव ह्यूंडई के लिए व्यापक संभावनाओं वाले ग्रामीण भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के प्लेटफार्म के रूप में भी काम करेगा। स्थानीय समुदायों के साथ जुड़कर और मार्केट ट्रेंड्स को देखते हुए एचएमआईएल का उद्देश्य न केवल लोगों की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना है, बल्कि कंपनी ह्यूंडई परिवार में नए ग्राहकों का स्वागत करने के लिए भी तैयार है।
Hyundai भारत में बेची 1.15 लाख कारें
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ाव की दिशा में हमारे सतत प्रयासों का हमें परिणाम मिला है और वित्त वर्ष 2023-24 में ह्यूंडई मोटर इंडिया ने ग्रामीण बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। हमने सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बीते वित्त वर्ष में ग्रामीण भारत में 1.15 लाख कारें बेचीं।
Gramin Mahotsav‘ हमें उम्मीद है कि अच्छे मानसून, बढ़ती आय और सुधरते इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ग्रामीण बाजार का योगदान और भी बढ़ेगा। इस विकास को ग्रामीण बाजारों की क्षमता पर हमारे भरोसे और सभी क्षेत्रों में भारतीय उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता से गति मिलेगी।’