HSSC ने जारी किया PMT- PST का शेड्यूल, जानिए कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

HSSC
HSSC: यूं तो चुनावों के चलते ज्यादातर लोग चुनावो के खबरों पर नजरे टिकाए हुए बैठे है। लेकिन बेरोजगार युवक अपनी अपनी भर्ती को लगाकर टकटकी लगाए हुए है। एक बार फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पीएमटी और पीएसटी परीक्षा को नोटिफिकेशन करने से युवाओ ने राहत की सांस ली है।   बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप नंबर 1, 2, 56, 57 की लिखित परीक्षा हो चुकी है। लेकिन ग्रुप नंबर 56 और 57 में कुछ ऐसे पद भी शामिल है, जिनके लिए पीएमटी तथा पीएसटी अभी तक नहीं हुई है। इसी के चलते अब आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें यह बताया बताया गया है कि नोटिस ग्रुप नंबर 56 और 57 के पीएमटी और पीएसटी परीक्षण कब होगी।

इन होगी PMT व PST के लिए परीक्षा

आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 5 सितंबर से ग्रुप 56 और ग्रुप 57 के विभिन्न पदों के लिए शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक जांच परीक्षण (पीएसटी) शुरू होगी। HSSC ADMIT CARD इन परीक्षाओं में ग्रुप नंबर 56 कैटेगरी नंबर 320, 321 (सहायक जेल अधीक्षक पुरुष एवं महिला), ग्रुप नंबर 56 कैटेगरी नंबर 325 (कंपनी कमांडर), ग्रुप नंबर 56 कैटिगरी नंबर 337 (प्लाटून कमांडर) तथा ग्रुप नंबर 57 कैटेगरी नंबर 382 और 381 (महिला एवं पुरुष वार्डर) के पद शामिल है।HSSC

जानिए कब तक चलेगी परीक्षा

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा 5 से 10 सितंबर तक होगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।HSSC ?

ओनलाईन करें Admit card

आधिकारिक वेबसाइट पर कैटेगरी के अनुसार, एडमिट कार्ड का लिंक दिया गया है जिसके जरिए सभी उम्मीदवार अपना Admit card  डाउनलोड कर सकते हैं।