Hindi News: हरियाणा के स्कूलों में गुंजेगा रेंगाजला पराक्रम: नरेश चौहान

Hindi News: Rengajala bravery will echo in the schools of Haryana: Naresh Chauhan
हरियाणा के शिक्षा मंत्री को पत्र भेज कर की अपील Hindi News: हरियाणा के सैनिक के बहादुरी के प्रराक्रम में शिक्षा संस्थानोंं में सुनाया जाए ताकि आजकल के युवाओ मे अपने सैनिकों के जोश के बारे में पता चल सके। रेजांगला शौर्य समिति ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को पत्र प्रेषित कर 18 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों में इस युद्ध के पराक्रम का आग्रह किया है। समिति महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता, देश भक्ति और बलिदान के भाव को जागृत करने के ये संदेश देना जरूरी है। हरियाणा के स्कूलों की प्रार्थना सभा में रेजांगला पराक्रम की जानकारी देकर विद्यार्थियो को जागरूक किया जाना चाहिए।Hindi News बहादुरी का कमाल: एक एक जवान ने दस को मारा की याद दिलाते हुए बताया कि हमे अपने सैनिकों पर बडा गर्व है कि 124 जवानों की अहीर कम्पनी ने 1300 से अधिक चीनी सैनिकों को ढेर कर 114 ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।Hindi News आखिरी गोली और आखिरी जवान की इस अद्वितीय लड़ाई में सर्वाधिक 60 शहादत हरियाणा के शुरू वीरों में अति शुरवीर रणबांकुरों की थी।