Hindi News: कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के कलाकार कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार Rewari ने कार्यक्रम के तहत निर्धारित मानदंडों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ [email protected] पर आवेदन कर सकते हैं।
जानिए क्या है योग्यता: आवेदनक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आवेदक की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0172-2793877 व मोबाइल नंबर 7015908709 व 7009686938 (प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक) संपर्क किया जा सकता है।
———-