Rewari News: विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट की ओर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 11 को

शहीद जीत राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय नाहड़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
FREE CAMP 2

Rewari News:  स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट की तरफ से शनिवार 11 जनवरी को शहीद जीत राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय नाहड़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। इस मोके जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

डॉ. नीरज आजाद यादव, सचिव, विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस शिविर का मकसद समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है और युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारो यसे प्रेरित करना है। Rewari News

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। साथ ही,भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने का मौका मिलेगा। विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट की ओर से विजेताओ को पुरस्कृत किया जाएगा।