गुरुग्राम/ रेवाडी: बदमाशो को पुलिस को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। गुरुवार को अलवर के एक युवक की ( Youth killed by shooting ) गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे लोकरा-कापड़ीवास रोड पर सड़क किनारे शव को फेंक गए। मौके पर ही गोली का खाली खोल भी बरामद हुआ है मौके पर पहुंची पटौदी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार पटौदी पुलिस को सूचना मिली कि गांव लोकरा-कापड़ीवास रोड पर सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद मौके पर जाकर पुलिस ने देखा तो उस शख्स की कनपटी पर गोली लगी हुई थी।
सूचना के बाद पटौदी एसीपी हरेन्द्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान मौके से एक गोली का खाली खोल भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी जेब की तलाशी ली तो उसके दस्तावेजों के हिसाब से उसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ कस्बा के गांव श्यामपुरा निवासी राकेश गुर्जर के रूप में हुई।
केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, देखें पूरी डिटेलस
इसके बाद पुलिस ने राकेश के परिजनों तक सूचना पहुंचा दी है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर राकेश पटौदी में कैसे पहुंचा और उसकी हत्या किसने की। वहीं पुलिस इस केस को दूसरे एंगल से भी देख रही है। ACP हरेन्द्र शर्मा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।