BREAKING NEWSHARYANANATIONAL

Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने का काम हुआ शुरू, किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में…

पंजाब पुलिस ने बुधवार को 13 महीने से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा लिया था।

Kisaan Andolan: हरियाणा पंजाब की बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह हरियाणा पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस यहां वाहनों की आवाजाही शुरू कराएगी। पंजाब पुलिस ने बुधवार को 13 महीने से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा लिया था। Kisan Andolan

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में हुई सातवीं वार्ता के बाद किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत लगभग 200 किसान नेताओं को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया गया। Kisan Andolan

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर बुलडोजर से किसानों द्वारा बनाए गए शेड तोड़ दिए। हिरासत में लिए गए सभी किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल को बुधवार रात जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था। गुरुवार सुबह पुलिस उन्हें वहां से ले गई। बताया जा रहा है कि उन्हें जालंधर के ही किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kisan Andolan बना ली थी प्लानिंग

Viral Dance
Viral Dance: पीली साड़ी में ‘फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी’पर भाभी जी ने मचाया धमाल, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक टकराव से बचने के लिए पंजाब पुलिस ने 72 घंटे पहले ही योजना बना ली थी। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जगह खाली कराने व रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश के बाद पंजाब सरकार ने पुलिस को हर हाल में टकराव रोकने के आदेश दिए थे। किसान आंदोलन को लेकर मान सरकार की आलोचना हो रही थी। बड़े कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा था। Kisan Andolan

जानकारी के मुताबिक, इसी के चलते जब केंद्र के साथ बैठक का समय तय हो गया तो पुलिस ने 72 घंटे पहले ही टकराव रोकने की योजना बना ली। इस गुप्त बैठक में 2 IAS अधिकारी और 4 IPS अधिकारी शामिल हुए।

 

मिली जानकारी के अनुसार, योजना के तहत कमांडो बटालियन के साथ 1,500 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए। टकराव की आशंका को देखते हुए शंभू व खनौरी बॉर्डर से चंडीगढ़ में बैठक के लिए पहुंचे किसान नेता पंधेर और डल्लेवाल समेत अन्य को हिरासत में ले लिया गया।

हरियाणा के बहादुरगढ में मकान में हुआ बलास्ट, एक ही परिवार को चार लोगों की दर्दनाक मौत
Haryana News : हरियाणा के बहादुरगढ में दो धमाकों के बाद घर मे हुआ ब्लास्ट, एक ही परिवार के चार लोगो की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार, आदेश यही थे कि जैसे ही नेता मोहाली में प्रवेश करें, उन्हें हिरासत में ले लिया जाए, लेकिन उन्हें पुलिस स्टेशनों में नहीं, बल्कि बड़े ट्रेनिंग सेंटर में रखने के निर्देश थे। अगर कार्रवाई के समय खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बड़े किसान नेता मौजूद होते तो खूनी झड़प हो सकती थी। ऐसे में योजना यही थी कि जब पंधेर और डल्लेवाल मोर्चे से दूर होंगे, तभी कार्रवाई की जाए। Kisan Andolan

जानकारी के मुताबिक, 18 व 19 फरवरी की रात करीब 1 बजे तक संगरूर समेत अन्य स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अगुआई में बल तैनात कर दिया गया।

 

मोबाइल नेटवर्क भी बंद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में केंद्र के साथ बैठक चल रही थी, तब राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार योजना को लागू करने में जुटी थीं। तड़के 4 बजे किसान नेताओं को इसकी भनक लग चुकी थी, लेकिन वे बैठक की तैयारियों में व्यस्त थे।Kisan Andolan

IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल में हरियाणा के इन खिलाड़ियों का जलवा, जानें कौन और कहां से हैं खिलाड़ी?

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button