16 फरवरी की रात मोनू मोनसर कहां था, राजस्थान पुलिस को दिया ये जबाब

MONU

हरियाणा: राजस्थान के नासिर तथा जुनैद की हत्या मामले में गोरक्षक मोनू मानेसर को दो दिन की रिमांड राजस्थान पुलिस ने लिया है। राजस्थान पुलिस ने करीब चार घंटे तक मोने से पूछता की। पूछताछ के दौरान मोनू यही कहता रहा कि उसका हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। वह इस दिन यहां पर था ही नहीं।

वारदात के लिए जानिए क्या था मोनू
हरियाणा से डीग पुलिस टीम मोनू मोनसर को लेकर डीग पहुंची और कामा में ही विशेष अदालत के सामने पेश कर मोनू को दो दिन की रिमांड पर लिया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान मोनू से पहला यही सवाल किया कि 16 फरवरी की रात वह कहां था।Hansi To Rohtak Train : हांसी- रोहतक रेल लाइन का काम पूरा , जल्द ही दौडेगी ट्रेन

 

monu manesar 1

मोनू ने दिया ये जबाव
मोनू ने राजस्थान पुलिस को बताया कि 16 फरवरी वह एक होटल में आयोजित कार्यक्रम था। इसके बाद मोनू से अन्य सवाल किए गए, लेकिन वह हर सवाल का जवाब देता रहा।

 लिया है रिमांड पर
मोनू की बृहस्पतिवार को रिमांड अवधि पूरी हो जाएगी। गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले माेनू मानेसर को नूंह हिंसा से जोड़ कर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में मंगलवार की दोपहर नूंह पुलिस ने अंदाज में गिरफ्तार किया था। जैसे ही मोनू केा गिरफ्तार किया तो उसकी दो घंटे बाद ही राजस्थान पुलिस ने ट्रांजिस्ट रिमांड की मांग की थी।NGT की फटकार: कमेटी ने फिर लिए पानी के सेंपल

कमेटी ने बनाई रणनीति: मानेसर में आयोजित पंचायत ने एक कमेटी बनाई हैं यह कमेटी मोनू के पक्ष के लेकर राजस्थान पुलिस से मिलेगी तथा मोनू की पैरवी करेगी। हालांकि राजस्थान पुलिस किसकी सुनने वाली नहीं है। बडी मुश्किल से उसे मोनू मिला हैं वह हर एंकल से जांच कर रही है।