Gurugram News, Best24News: नूंह में भले ही हिंसा खत्म हो चुकी हो, लेकिन दो समुदायो के बीच कलह खत्म् नहीं हुआ है। एक दिन पहले धार्मिक स्थल में आग लगा दी कि वहीं सोमवार देर रात को धार्मिक स्थल से कुछ दूरी पर चल रही मीट की दुकान पर पथराव करने का मामला सामने आया है।Vegetables Price : टमाटर के बाद अब मिर्ची, अदरक और धनिया भी हुआ लाल, चेक करें नए रेट
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के बेगूसराय निवासी मो. जावेद ने कहा कि वह शीतला कॉलोनी में किराए पर रहता है। उसकी सीआरपीएफ चौक के पास मीट की दुकान है। सोमवार रात आठ बजे वह अपनी दुकान के अंदर काम कर रहा था।
रात को किया पथराव: रात को कुछ युवक आए तथा उसकी दुकान पर पथराव कर दिया। पथराव होने पर दुकान के शीशे टूट गए। जब उसने बाहर निकलकर देखा तो नकाबपोश 9-10 युवक दुकान पर पत्थर मार रहे थे। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गए। तब तक आरोपी फरार हो गए।हरियाणा में चोरी छीपे पहुंच रहे चायनिज मांझे, रेवाड़ी में दुकानदार दबोचा
मामला दर्ज कर जांच शुरू: दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुकान मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इस तरह की घटना रुकने की नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले ही एक धार्मिक स्थल पर आगजनी और सेक्टर 9 में एक पेंटर के घर पर पथराव करने की घटना हो चुकी है। विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है।