हरियाणा: शराब तस्कर के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। झज्जर पुलिस ने मुखबीर की सूचना एक ट्रक को चैक तो उनके होश उड गए। ट्रक में लोढ सामान का बिल Covid kit के नाम पर बना हुआ था, जबकि अंदर शराब लदी हुई थी।Haryana News: अब ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान से कांग्रेस टटोलेगी वोटरो की नब्ज, अभियान को धार देने के लिए नियुक्त् किए प्रभारी, यहां देखे लिस्ट
लाखो की शराब पकडी: पुलिस ने ट्रक से जो शराब बरामद हुई है उसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त करके ट्रक के चालक आजमगढ़ यूपी निवासी अजीत को काबू किया है।
हरियाणा से रांंची जानी थी शराब: पुलिस ने बताया कि जब चालक से पूछताछ की तो पता चला कि हरियाणा से लोड हुई शराब को रांची ले जाया जाना था। लेकिन जैसे ही ट्रक झज्जर के गांव दुजाना के पास पहुंचा तो यहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक को रुकवाया और जांच की तो ट्रक में अंग्रेजी व देसी शराब भरी हुई थी।
Haryana News: महाशिवरात्रि पर Haryana Police की पहल, बाजार में किया फ्लैग मार्च
एक राउड के मिलते थी 10 हजार
पुलिस ने मामले में ट्रक चालक अजीत को काबू किया है। उसे नुहं से सिरसा बुलाया गया था और वहीं पर उसे शराब से भरा एक ट्रक सुपुर्द कर दिया गया। इसे रांची सप्लाई किया जाना था। आरोपी चालक को प्रति चक्कर दस हजार रूपए दिए जाने का सोदा तय हुुआ थौ माल पहुचने के बाद ही पेयमेंट दी जानी थी।