Weather: दिल्ली एनसीआर मे छाया घना कोहरा, हाईवे पर रेंगते रहे वाहन

दिल्ली एनसीआर मे छाया घना कोहरा, हाईवे पर रेंगते रहे वाहन
दिल्ली एनसीआर मे छाया घना कोहरा, हाईवे पर रेंगते रहे वाहन

Weather:  औद्योगिक कस्बे में शनिवार का दूसरे दिन फिर से घना कोहरा छाया रहा। इससे पहले ऐसी धुंध नहीं छाई थी। दृश्यता करीब 10 मीटर रहने से वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा।

हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के बीच सर्द हवा चलने के कारण लोग गलनभरी ठंड से परेशान रहे। बता दे शुक्रवार को घना कोहरा छाया था वहीं शनिवार को सुबह सुबह घना कोहरा छाय रहा। सुबह 10 तक घना कोहरा छाया रहा। Weather

इसके बाद धूप निकलने पर लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर आंशिक बादलवाही, तापमान में उतार-चढ़ाव और 5-6 जनवरी को राज्य के उत्तरी के साथ कुछ पूर्वी जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।Weather

FOG

जनवरी में बीच-बीच में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं।

अगले 24 घंटे में हो सकती है बूंदाबांदी: मौसम विभाग ने बताया कि हरियाण व एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। वहीं अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी की संभावना है। हवा में नमी के असर से सर्दी में तेजी आएगी।Weather

फायदेमंद साबित होगा कोहरा: मौसम विभाग ने बताय कि सर्दी के असर से सुबह की ट्रेनों और बसों में यात्रियों की संख्या कम होने लगी है। अधिकांश इलाकों में कोहरे का असर है। खेतों तो दूर तक बस कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। कृषि वैज्ञानको का कहना है कि कोहरे का यह असर फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा।