Vay Vandana Yojana: LIC ने शुरू की धांसू Policy, थोडे से Invest में हर माह मिलेगी इतनी पैंशन

Vay Vandana Yojana, Best24News:  शादीशुदा लोगों के लिए यह एक जरूरी खबर है। मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) चलाई जा रही है। इसमें आपको मासिक पेंशन की गारंटी भी दी जाती है।
Haryana News: किसानो के लिए खुशखबरी, डीएपी का आया विकल्प, वो भी सस्ता
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 मार्च 2023 तक Invest कर सकते हैं। अगर पति-पत्‍नी दोनों चाहें तो अभी निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद इसका लाभ ले सकते हैं। आइये आपको है ये योजना क्या है तथा इसका क्या फायदा है।

VAYA VANDANA YOJNA
ये है वय वंदना योजना (Vay Vandana Yojana)
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 26 मई 2020 को शुरू की गई थी। यह एक ऐसी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसमें लाभार्थी को मासिक पेंशन मिलेगी। इस योजना को भारत सरकार लाई है और इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जा रहा है।Cyber Attack: सावधान! 48.7 करोड़ WhatsApp यूजर्स का डाटा चोरी, कहीं आपका तो नहीं

अगर कोई पति पत्‍नी दोनों 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो वे ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ा कर Double किया गया है। इतना ही नहीं, इस योजना में सीनियर सिटीजन को ज्यादा Interest मिलता है

Haryana Jobs: जेल विभाग में आई भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स
15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये पेंशन
इस विशेष योजना में 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपको ये निवेश 31 मार्च 2023 से पहले करना होगा।

 

इसमें निवेश के आधार पर हर महिने 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये पेंशन मिलती है। यानी यदि आप न्यूनतम 1.50 लाख रुपये निवेश करते हैं तो हर महीने 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी, जबकि 15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये प्रति महीने पेंशन मिलेगी। अगर इस योजना में पति-पत्नी निवेश करेंगे तो 30 लाख रुपये निवेश करना होगा और फिर आप दोनों को हर महीने 18,500 रुपये पेंशन मिलेगी।

10 साल में मिलेगी पूरी राशि
आपको बता दें कि यह योजना 10 साल के लिए है, यानी 10 साल में आपको पूरा Amount वापस मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त , आपको जमा पैसों पर मासिक पेंशन भी मिलती रहेगी. इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अगर आप 10 साल तक इस योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश किया गया पैसा आपके पास वापिस आ जाएगा। इतना ही नहीं, इस स्‍कीम को आप ज़ब चाहे तब Surrender कर सकते हैं।