UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की शादी के बाद पहली रात यानी सुहागरात ही डरावना सपना बन गई है और उसे समझ नहीं आ रही वो क्या करें। ऐसे में उसने पुलिस से मदद मांगी है ताकि, वह इस रिश्ते से निकल सके। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी जनवरी 2025 में शादी हुई थी। शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो उसने उसे दूर रहने को कहा। पत्नी ने कहा कि अगर तुमने मुझे छूने की कोशिश की तो मैं जहर खा लूंगी।
वहीं जब युवक ने इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। जिसके बाद उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह किसी और की अमानत है और वह पहले से किसी और से प्यार करती है और सिर्फ परिवार के दबाव में आकर उसने यह शादी की है।.
खबरों की मानें, तो युवक ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा कि इसी साल जनवरी में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी ने उससे दूरी बना ली थी। जब युवक ने यह बात अपनी पत्नी के परिवार वालों को बताई, तो उन्होंने अपनी बेटी को समझाने की बजाय उल्टा उसी से धमकाना शुरू कर दिया था।
युवक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार लोग उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि कभी उसकी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर झूठे आरोप लगाने की धमकी देती है। ऐसे में वह बहुत परेशान है।
फिलहाल, पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में SP सिटी मानुष पारीक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

















