फरीदाबाद: गुरुग्राम मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास रविवार शाम एक पिकअप ने एक दो नही बलिक चार पलटी गाई। पिकअप में पीछे खड़े होकर सवारी कर रहे दो श्रमिको की मौत हो गई। आगे बैठे चालक, क्लीनर सहित एक अन्य को मामूली चोट लगी। मृतकों में एक की पहचान यहां फतेहपुर चंदीला में रहने वाले पिटू शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों काम की तलाश में गांव मांगर गए थे। वहां से वापस लौटते हुए उन्होंने गुरुग्राम की तरफ से लौट रहे एक पिकअप टेंपो से लिफ्ट ली। बलदेव पिकअप में आगे बैठ गया, जबकि पिटू पीछे खड़ा हो गया।
उसके साथ पीछे एक और व्यक्ति खड़ा था। बलदेव के मुताबिक जब पिकअप टेंपो गुरुग्राम मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो यहां तीव्र मोड़ है। अचानक एक ट्रक भी साइड में आ गया। उससे बचने के लिए चालक ने पिकअप ज्यादा मोड़ दिया। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप चार बार पलटी खाकर सीधा खड़ा हो गया।
चालक और क्लीनर को मामूली चोट लगी थी। वे निकलकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप के नंबर से पुलिस ने मालिक का पता लगाया। पता चला कि मालिक के पास कई टेंपो और चालक हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण सभी टेंपो उसके गोदाम में खड़े हुए थे। मालिक को बिना बताए कोई एक चालक टेंपो लेकर चला गया। अभी चालक के बारे में मालूम नहीं चल पाया है।
जांच अधिकारी देशराज का कहना है कि दूसरे मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। अभी उसके स्वजन से संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवाए हैं।