: हरियााणा के महेंद्रगढ़ में रविवार शाम को नहर में डूबने से रेवाड़ी के दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए आए थे। मृतको की पहचान रेवाड़ी के गांव कोलाना निवासी प्रवीण व मनेठी निवासी आर्यन के रूप में हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में रेवाड़ी जिला के खोल थाना के गांव कोलाना निवासी राजेश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा लड़का प्रवीण के पास गांव मनेठी निवासी हिमांशु का फोन आया था। इसके बाद प्रवीण हिमांशु के साथ बाइक पर कहीं जाने की कहते हुए घर से चला गया था। Haryana news
जब वह काफी देर घर नही आया तो उसकी पत्नी ने प्रवीण के पास फोन किया तब हिमांशु ने फोन उठाया। उसने कहा कि प्रवीण नहर में गिर गया। जिसके बाद हिमांशु ने ही फोन करके पुलिस को बुलाया।Haryana news
दो की मिली डेड बोडी: पुलिस ने बताया कि सुरजनवास पंप हाउस के पास कोलाना के प्रवीण और गांव मनेठी निवासी आर्यन की डेड बॉडी नहर में मिली। हिमांशु व आशीष ने बताया कि वे चारों बाइक पर सवार होकर नहर में नहाने के लिए आए थे।
वे समाान लेन आए तथा प्रवीण और आर्यन नहर में उतर गए। वापस जब आए तब दोनों के कपड़े बाइकों पर रखे हुए थे। जब वे नहीं मिले तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व उनके परिजनों को दी।

















