हरियाणा: साइबर क्राइम तेजी से बढता जा रहा है। बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भय नही है। शातिर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री का नौकरी से संबंधित फर्जी ट्वीट कर दिया।Haryana Crime : अंबाला में डीजे बंद करवाने गई पुलिस बरसाए ईंट-पत्थर, 32 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
उडे हौश: जैसे ही ट्वीट देखा तो साइबर थाना बेस्ट पुलिस के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई ट्वीट की जांच करने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना वेस्ट के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को वह बतौर ड्यूटी ऑफिसर थाने में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखा।
Weather Update: दिल्ली-NCR में रातभर हुई बारिश्, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
ट्वीट में लिखा हुआ था हरियाणा में 2024 के बाद ऐसा काम कर दूंगा कि बेरोजगार युवाओं को धक्के से पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपका अपना मनोहर लाल।
आरोपी काबू’ एएसआई ने जांच की तो पाया की है फर्जी तरीके से ट्वीट का स्क्रीनशॉट बनाया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि संदीप भारद्वाज नामक व्यक्ति ने यह ट्वीट किया है। पुलिस ने संदीप भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।