Train News: हरियाणा वालों को रेलवे का तोहफा: इन दो रूटों पर चलाई स्पेशल ट्रेन

TRAIN

Train News: बढती भीड को देख्ते हुए रेलवे हरियाणा के यात्रियों ने स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है। रेलवे ने मदार- रोहतक- मदार और रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों केा आवागमन में परेशानी नहीं उठानी पडे।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया ट्रेन नंबर 09637, रेवाडी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी। Train News

वापसी में ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर ओर 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रींगस से 3 बजे रवाना होकर 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।Train News

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09639, मदार- रोहतक स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक मदार से प्रतिदिन साढ़े 4 बजे रवाना होकर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 09640, रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक रोहतक से प्रतिदिन 01:20 बजे रवाना होकर 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।

यहां होगा ठहराव: इस ट्रेन किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अबोहर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगाTrain News

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan