Train Cancel: रेलवे में यात्रा करने वालों में बहुत खबर है। हरियाणा से गुजरने वाले दो ट्रेनो को मंगलवार े लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनो के रूट डायर्वट किए गए हैं
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि एलसी नंबर 72 पर आरयूबी निर्माण कार्य जारी है। इसी के चलते इस रूट पर एक दिन ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। Train Cancel
बताया कि पाटन क्षेत्र में मंगलवार को नीमकाथाना-मावंडा स्टेशनों के बीच माकड़ी फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी के चलते कुछ ट्रेन सेवाओं में भी बदलाव किया गया है।Train Cancel
ये ट्रेन होगी रद्द: बता कि गाड़ी संख्या 19618 (रेवाड़ी-मदार) और गाड़ी संख्या 19619 (फुलेरा-रेवाड़ी) ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि गाड़ी संख्या 14087 (दिल्ली-जैसलमेर रुणिचा एक्सप्रेस) अब दिल्ली से प्रस्थान करके रेवाड़ी-लोहारु-सादुलपुर मार्ग से रतनगढ़-डेगाना होकर जाएगी।Train Cancel