दिल्ली: आजकल हरियाणा टमाटर के दाम काफी महंगे हो गए हैं। इतना ही नहीं अदरक के दामो में टमाटरो से ज्यादा बढोतरी हो गई है। इसके चलते महिलाओं को घर चलाने में मुश्किल आ रही है। सबसे अहम बात तो यह है कि अभी कुछ दिन और टमाटर के दामों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।हरियाणा में तीन सडकें हो गई चोरी: कार्यकारी अभियंता ने वीडियो व फोटो पुलिस को सौंपे
बता दे कि 10 दिनों में टमाटर 150 से 160 रुपये प्रतिकिलो के ऊपर पहुंच गया है। वहीं अदरक के दाम भी 300 रुपये पहुंच गए हैं। बढ़ते दामों से आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ा है। केवल टमाटर ही नहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।
सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत
सब्जी 10 दिन पहले अब के भाव
टमाटर 60-80 140-155
अदरक 180-190 260-285
आलू 15-20 20-25
करेला 30-40 45-55
भिंडी 30-40 50-60
घीया 20-30 50-60
कद्दू 15-20 20-30
खीरा 30-40 55-60
प्याज 15-25 25-35
Rewari: धारूहेड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर आज
जानिए क्यो बढी कीमत: सब्जी व्यापारियो ने बारिश से काफी सब्जियां खराब हुई हैं। जो सब्जी ज्यादा खराब हो गई उसके रेट ज्यादा बढ गए है। इसी के चलते इस समय टमाटर मार्केट में आ ही नहीं रहे। अधिकतर आपूर्ति महाराष्ट्र के नासिक से हो रही है। कम आपूर्ति और किराया लगने के चलते दाम बढ़े हुए हैं।
होटलो में स्लाद में दे रहे सेब: टमाटर के रेट इतने ज्यादा हो गए है आजकल होटल व ढाबो पर टमाटर की सलाद ही नहीं मिल रहे है। होटल वाले भी आजकल सलाद मे टमाटर की जब सेब दे रहे है।