Haryana News: 25 जनवरी से चलेगी तीन ट्रेन, जानिए समय व रूट

TRAIN

Haryana Railway : पिछले काफी समय से धुंध तथा कोहरे के चलते हरियाणा के कई ट्रेने बंद थी। पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी ट्रेने अबअ 25 जनवरी से दौडती नजर आएगी।Haryana News: 31.47 लाख परिवारो को हर माह मिलेगे इतने रुपये, डिप्सी सीएम से किया ऐलान

बता दें कि दिल्ली भटिंडा रेलवे ट्रेक पर पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी 3 पैसेंजर ट्रैन 25 जनवरी से अपने टाइम से जक्शन पर पहुंचेगी।

1. ट्रेन नंबर 04424 (जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन): यह ट्रेन सुबह 7 बजकर पांच मिनट पर जींद से चलती है तथा सुबह 8 बजकर 12 मिंट पर रोहतक पहुँचती है। इसके बाद बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती होते हुए सुबह साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है।
हरियाणा सरकार ने पंचायती राज प्रतिनिधियों को दिया एक ओर झटका

2. ट्रेन नंबर 04988 (जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन): यह ट्रेन जींद से शाम तीन बजकर 50 मिनट पर चलती है जो शाम साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचती है। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

3. ट्रेन नंबर 04987 (दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन): यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है जो शाम तीन बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है।

 

 

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan