मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हीरो स्प्लेंडर का पर्याय बनी होंडा की ये स्कूटी, जानिए खासियत

On: September 22, 2023 2:37 PM
Follow Us:

Honda Activa: हीरो मोटो कार्प की स्पेंडर मॉडल ने देश में धूम मचा रखी है। लेकिन इसके बाद मार्कट मे दूसरा नबर होंडा के इस मॉडल का नाम आता हैं.. वह है होंडा एक्टिवा (Honda Activa)….अब हाल ही में पिछले महीने की ब्रिकी के डाटा से ने हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को कड़ी टक्कर दी है।Big Billion Days Sale में मिलेगी 80% की छूट, जानिए किस पर कितनी छूट

डाटा से साफ जाहिर है कि एक्टिवा आज के समय स्कूटर का पर्याय बन चुकी है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर के कुल 2,89,930 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो सालाना तौर पर देखें तो 1.29 फीसदी की वृद्धि है। वही एक्टिवा (Honda Activa) की 2,14,872 सेल हुई है जो अन्य किसी भी स्कूटर के मुकाबले काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें  Haryana Board Exam Datesheet 2024-25: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी! HBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

 

दोनो मॉडल मार्केट में छाए

हालांकि हीरो स्पेडंर के मार्कट में कई रंग के नए नए वैरियट धूम मचा रहे है। लेनिक होंडा की (Honda Activa)..भी कोई कसर नही छोड रही है।

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के दो वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध है जिसमें पहली 110 सीसी के साथ आती है और दूसरी 125 सीसी के साथ आती है। लेकिन बाजार में सबसे ज्यादा सेल 110 सीसी वाली की होती है।Dharuhera: सावधान! कालोनियों में आपूर्ति हो रहा दूषित पानी

यह भी पढ़ें  Haryana: सहकारिता मंत्री ने गांव कनूका में किया 75 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का रोहण
जानिए खासियत

इसमें 110cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 9 पीएस का पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी है। यह एक वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है जिसकी फीचर बहुत ही जबरदस्त है।

दीवाली पर बिकड सकता खेल: दोनो की कंपनी अपनी अपनी सेल बरकरार के दीपाली पर नए नए आफर देने के प्रयास करेंगीे। अब देखना यह है कि क्या एक्टिवा हीरो के रिकोर्ड को तोड पाएगी। हालांकि होंडा ने दावा किया वह जल्द ही ऐसा आफर देने जा रह है जिसके लोग दीवाने हो जाएंगे तथा एक्टिवा हीरो के रिकार्ड को तोड देगी। लेकिन यह तो सैल के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: नांगल चौधरी से शुरू हुई नंबरदारो की यात्रा पहुंची बावल, जानिए क्या है मांगे

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now