HARYANABREAKING NEWSDHARUHERA
धारूहेड़ा के हासांका फीडर पर आज 5 घंटे बिजली कट, जानें किन-किन गांवों में रहेगी सप्लाई बंद

धारूहेड़ा: जोनावास विद्युत निगम के हासांका फीडर पर बुधवार, 14 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। निगम के अनुसार, इस दौरान बिजली लाइनों के तारों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
निगम के एसडीओ आशिश मित्तल ने बताया कि मरम्मत के बाद उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रात में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति दी जाएगी।
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र:
गांव हासांका
बालियर
मांढिया खेड़ा
खिजूरी
बांबड़
फतेहपुरी
आसपास के अन्य गांव
बिजली कटौती का कारण:
बिजली लाइनों के तारों की मरम्मत और रखरखाव कार्य
बिजली कटौती का समय:
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (कुल 5 घंटे)
रात में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति दी जाएगी