हरियाणा: हरियाणा बार बार बिजली के बिलो को भरने लिए छूट दी जा रही है, इन सबके बाजवूद प्रदेश भर में उपभोक्ताओं पर 7400 करोड़ की राशि बकाया है।Haryana: विवाहिता को रामलीला दिलाना लाया, रात को छोडकर फरार, थाने पहुंचा मामला, जानिए फिर क्या
काटे जाएंगे कनेक्शन: समय पर बिजली के बिलों का भुगतान नही किए जाने के चलते बिजली वितरण निगम बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर बिल राशि बकाया है, अगर वो 31 अक्टूबर तक नहीं भरते हैं तो उनका कनेक्शन कटेगा।
चेयरमैन पीके दास ने प्रदेश के सभी अधीक्षण अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि उिपाल्टरो को नोटिस देकर एक नवंंबर से उनके कनेक्शन काट दें। बकायेदारों में घरेलू, इंडस्ट्री से लेकर कृषि कनेक्शन धारक उपभोक्ता शामिल हैं।करोडो रूप्ए की कार लेकर पहुंच रहे झुग्गी झोपडियो पर, जानिए क्योंं ?
विभाग ने जारी की सूची
डिपाल्टरा उपभोक्ताओ की लिस्ट बनााकर सर्कल वाईज नोटिस दिए जा रह है। इतन ही 31 अक्टूबरत का समय भी दिया गया है। इसके बाद बचे हुए बिजली डिपाल्टर उपभोक्ताओं केे कनेक्शन काटे जाएंगे।