आखिर हत्या को लेकर सच्चाई की तहकीकात पुलिस कब करेंगी
Murder in Haryana: तीन महीने पहले मिले रेवाड़ी युवक के शव को लेकर आई पोस्टमार्टम रिर्पोट में भले ही एसपी ने रिपोर्ट सेक्टर तीन चौकी प्रभारी एएसआई अक्षय को सस्पेंड कर दिया गया हो। लेकिन हत्या के आरोपियो पर कार्रवाई करने की बजाय फाईल का ठंडे में बस्ते में डाल दिया है।
मौत से एक दिन पहले युवक खुद चलकर पुलिस की डायल 112 गाड़ी में बैठ गया था और पुलिस टीम उसे सेक्टर-3 चौकी पर छोड़कर चली गई थी। मामला संज्ञान में आने पर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया।Murder in Haryana
बता दें कि 23 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे शहर के भाड़ावास रोड पर डिवाइडर के पास 30 वर्षीय युवक अर्धनग्न हालत में बैठा था। पास में ही ऑफिस चलाने वाले अजीत यादव के मुताबिक युवक आसपास के घरों में पीने का पानी मांग रहा था।
उसकी कमर व शरीर पर चोट के निशान थे। वह कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम उसे अपने साथ ले गई। अगले दिन 24 जुलाई की सुबह उसी युवक की लाश शहर के बाइपास स्थित सनसिटी के नजदीक लावारिस हालत में बरामद हुई।
अर्धनग्न हालत में सेक्टर-3 चौकी में आए थे छोड़कर
राहगीरों ने युवक को इस हालत में पड़ा हुआ देखा तो 112 को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामला चर्चा में आने पर डॉयल 112 की टीम ने बताया कि वह उस दिन अर्धनग्न हालत में ही युवक को सेक्टर-3 चौकी में छोड़ आए थे।Murder in Haryana
सस्पेंड करके मामला किया शांत
मामला उजाकर होने प SP Rewari ने डीएसपी से जांच कराई तो सेक्टर-3 चौकी पुलिस की तरफ से सफाई दी गई कि युवक गाडी से उतरकर भाग गया था। पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर एएसआई अक्षय को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन असली गुनाहागार का लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है।Murder in Haryana
विसरा रिपोर्ट से खुला राज: जब मामला चर्चा में आया तो मौत का पता लगाने के लिए विसरा रिपोर्ट मधुबन लैब भेजी गई। अब तीन महीने बाद विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत पिटाई की वजह से हुई थी। उसक बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।