Sucide in Rewari: चालक ने की आत्महत्या, गांव की बणी में पेड से लटका मिला शव

रेवाडी: धारूहेडा औद्योगिक कस्बे में बतौर ड्र्राईवर कार्यरत एक युवक ने अपने गांव बेरली में दोपहर को बणी में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बेरली निवासी करीब 45 वर्षीय          महिपाल सिंह    धारूहेड़ा में रहता था और यहीं पर ही ड्राइविंग करता था। दोपहर को वह अपनी बाइक लेकर गांव में पहुंचा और बणी में बाइक खड़ी करने के बाद फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने बणी में शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। । मृतक के मरने के कारणों का नहीं पता चल पाया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button