धारूहेड़ा:मुंजाल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों नें ग्राम पंचायत खरखड़ा सचिवालय एवं नंदू गौशाला एवं उपचार केन्द्र धारूहेड़ा का शैक्षणिक भ्रमण किया।Haryana News

इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉ. धर्मपाल पुनिया तथा ग्राम सरपंच सुशीला व विकास यादव ने विद्यार्थियों को गाय के महत्व, जीव-जंतुओं की सेवा एवं उनकी रक्षा से जुड़े प्रेरक विचार साझा किए।
विद्यार्थियों को गौशाला का भ्रमण कराते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में संजू यादव सरपंच, मसानी एवं गौशाला प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों को नंदू जी महाराज का चित्र भेंट किया गया।

















