Sports News: झज्जर: हरियाणा में प्रतिभाओ की कमी नही है। एक बार हरियाणा के झज्जर जिले के सासरोली गांव की बेटी सुरुचि फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग मंच पर इतिहास रच दिया है। हरियाणा की बेटी ने ISSF वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है। इतना हीं नहीं युवा निशानेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया, जिससे पूरे देश का नाम एक बार फिर वैश्विक स्तर पर रोशन हुआ है।
किया शानदार प्रदर्शन: बता दे कि सुरुचि ने प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में बेहतरीन धैर्य और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। निर्णायक पलों में उन्होंने जिस आत्मविश्वास और संतुलन का परिचय दिया, उसने उन्हें सीधे स्वर्ण पदक तक पहुंचा दिया। ग्रामीण परिवेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची इस धाकड़ बेटी ने साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और समर्पण के सामने कोई बाधा बड़ी नहीं होती।
बधाई देने वालों का लगा तांता: उनकी इस उपलब्धि से न केवल झज्जर जिला गर्व महसूस कर रहा है, बल्कि पूरा हरियाणा और देश उनके प्रदर्शन की सराहना कर रहा है। परिवार और गांव के लोगों ने सुरुचि की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मेहनत का यह परिणाम आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा। खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

















