SP Rewari Meeting : पुलिस गोष्ठी में एसपी ने दिए निर्देश: लंम्बित मामलो कों जल्दी से जल्दी निपटाएं

रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के मिटिंग हाल में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो, सभी प्रबन्धक थाना, सीआईए इन्चार्ज, सभी चौकी प्रभारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा इन्चार्जो के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने जिला मे वर्ष 2021 मे घटित हुए अपराधो के बारे मे सभी थाना प्रभारियो से गहनता से पुछताछ की है। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलो का जल्दी से जल्दी निपटारा करे व शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश दिए कि अधिकारी पुराने व लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटान करें कोई भी दरखास्त व मुकदमा ज्यादा समय बिना किसी उचित कारण के लंबित न रहे। अनुसंधान अधिन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी करे। चिह्नित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं। उन्होने बतलाया की जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की घटनाए हो रही है वंहा पर स्पेशल डयूटिंया लगाकर अपराध पर रोक लगाए। समय समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गस्त पट्रोलिंग करे ,पूर्व अपराधियों को समय समय पर चैक करे तथा उद्धोषित अपराधियो का पता लगाकर उन्हे गिरफतार करे। मुकद्मो मे बकाया दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे।
महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्यवाही करवाएं। यदि कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी-2 अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज, उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मो0 जमाल, उप पुलिस अधीक्षक कोसली मुकेश कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक (यूटी) मोनिका सहित सभी थाना प्रबन्धक, सीआईए इन्चार्ज रेवाडी व धारुहेडा, सभी चौकी इन्चार्ज व पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाडी के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button