BREAKING NEWSHARYANA

Six Lane Highway: अब सिर्फ 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम, जल्द बनेगा नया रूट

Six Lane Highway: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब इन दोनों शहरों के बीच सफर कम होकर 30 मिनट हो जाएगा।

 

Six Lane Highway: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब इन दोनों शहरों के बीच सफर कम होकर 30 मिनट हो जाएगा। अभी तक रोजाना दिल्ली से गुरुग्राम या गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोग ट्र्रैफिक जाम में फंस जाते थे। लेकिन इस परेशानी से जल्द ही राहत मिलेगी। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नया रूट प्लान किया गया है, जिसकी शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम या ग्यारह मूर्ति से हो सकती है।

भीड़भाड़ से राहत के लिए 2 बड़े प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक यह योजना दिल्ली के लुटियंस जोन और सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक को कम करने के लिए दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों का हिस्सा है। पहला प्रस्ताव तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम के लिए नया लिंक है, जबकि दूसरा प्रस्ताव एम्स में महिपालपुर बाईपास तक एक एलिवेटेड कॉरडोर या सुरंग बनने का है।

इन दोनों प्रस्तावों पर जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें दिल्ली की सीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में NHAI को भीड़भाड़ को कम करने की एक प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

20 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर
सरकार पहले ही एम्स से महिपालपुर बाईपास तक एक 20KM लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की योजना बन चुकी है, जो गुरुग्राम-फीदाबाद रोड तक फैलेगा। यह कॉरिडोर NH-48 के समानांतर चलेगा और रिंग रोड व महरौली- गुरुग्राम मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव घटाएगा।

5 किलोमीटर लंबी सुरंग भी बनेगी
इस परियोजा के तहत एक और बड़ी योजना 5KM लंबी सुरंग बनाने की है, जो नेल्सन मंडेला मार्ग से होकर IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी। यह कॉरिडोर एलिवेटेड सेक्शन के जरिए एम्स से वसंत कुंज के रास्ते महिपालपुर तक पहुंचेगा।

शहर की भीड़भाड़ कम करने की नीति पर काम
सड़क परिवहन मंत्रालय अब शहरी ट्रैफिक को कम करने और अंतर-शहरी संपर्क बेहतर बनाने के लिए नई नीति पर काम कर रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार जरूरी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देगी। इस नीति पर जून बैठक में चर्चा हुई।

Back to top button