धारूहेड़ा: जीतपुरा गांव में रविवार को श्री कृष्ण पुलिस परिवार ने स्वर्गीय सब इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) बलवंत यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को ₹25,37,150 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। शोकसभा में पहुंचे सदस्यों ने दिवंगत की माता श्रीमती कृष्णा देवी, पत्नी स्वर्णलता यादव और पुत्र निशांत यादव को यह राशि सौंपी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। Haryana News

। बलवंत यादव की स्मृति में पांच बरगद और पीपल के पौधे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दे संगठन सामाजिक कार्यों, रक्तदान शिविरों और वृक्षारोपण में भी लगातार योगदान दे रहा है।Haryana News
बीते 9 महीनों में करीब 1.5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। संगठन सामाजिक कार्यों, रक्तदान शिविरों और वृक्षारोपण में भी लगातार योगदान दे रहा है।Haryana News
ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने श्री कृष्ण पुलिस परिवार के इस सहयोगात्मक कदम की सराहना की। सभा के अंत में सभी ने स्वर्गीय बलवंत यादव की आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य देने की प्रार्थना की।
बता दे कुछ दिन पहले कार में सब इंस्पेक्टर बलवंत यादव का शव मिला था। सरपंच बीना देवी, पूर्व सरपंच सत्यनारायण यादव, मास्टर विजय कुमार, अमर सिंह, रामपाल, होशियार, नरेश, हरकेश, अजय प्रधान, रविंद्र, नवीन, रामफूल, पूर्व सरपंच अजीत, हेड कांस्टेबल घनश्याम,हेड कांस्टेबल यशपाल यादव और अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।Haryana News

















