MGNREGA: मनरेगा के कार्य में हरियाण में धांधली चरम सीमा पर है। अगर घोटालों पर नजर डाले तो पूरे प्रदेश में एक भी ऐसा जिला नहीं है जहां पर मनरेगा का मानेदय सहीं दिया गया हो। हर जिले में सरपंचो ने सचिव के साथ मिलकर खुलकर घोटाला किया हैाHaryana: 22 एशियन खेल विजेताओं को सम्मान, खिलाडियों लिए सीएम ने किया ये एलान
रेवाडी में हुआ था मामला दर्ज
रेवाडी के गांव जोनावास में सरंपच ने एक सेवानिव़त के खाते में मनरेगा राशि भेज दी तथा बाद उससे गलती से पेयमेंट की बात कहते हुए पैसे वापस ले लिए। जांच मामले की जांच की तो प्रशासन के होड उड। हरियाणा में कई ऐसे केस आए है जिनको मनरेेगा की पेंयमेंट को लेकर घोटाला हुआ है।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि इससे पहले मनरेगा मजदूरों की मैनुअली हाजिरी लगती थी, जिसमें गड़बड़ी की गुंजाइश रहती थी , इसे रोकने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की गई। लेकिन इसमें भी कुछ गड़बड़ी की संभावना के चलते अब फेस स्कैन प्रणाली शुरू करने का ट्रायल शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यदि मजदूरों के चेहरे में कोई बड़ा बदलाव आता है तो उसको भी बाद में अपडेट किया जा सकेगा।

पारदर्शी बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह नई योजना शुरू की है तथा इसका ट्रायल देश में सबसे पहले हरियाणा में टोहाना विधानसभा के गांवों से शुरू किया गया है।
मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम होगा लागू
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि अब मनरेगा मजदूरों की हाजिरी में धांधली नहीं हो सकेगी। मजदूरों की बोगस हाजिरी को रोकने के लिए एक विशेष मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (M.M.M.S.) एप द्वारा कार्यस्थल पर मौजूद मजदूर के चेहरे से हाजिरी लगाई जाएगी।हरियाणा के इस शहर से रेलवे लाईन चोरी, मची अफरा तफरी, जानिए कहां से हुआ बरामद
इस शहर में किया गया ट्रायल
उन्होंने बताया कि इस बारे में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ही केंद्र सरकार को सुझाव दिया था जिस पर टोहाना से ट्रायल शुरू किया गया है। ट्रायल के चलते सफलता मिल है। इस योजना को पूरे हरियणा में लागू किया जाएगा।
जानिए अब कैसे लगेगी हाजिरी
मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी अब उनके चेहरे को स्कैन करके लगाई जाएगी। इसके लिए मंत्रालय की एक टीम नई दिल्ली से टोहाना पहुंची है। वीरवार को साइट पर मजदूरों के फेस स्कैन को लेकर ट्रायल किया गया। M.M.M.S. ऐप बनाकर टेस्टिंग हो रही है।
















