मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: एसई के आदेश हुए हवाई, ट्रांसफर के बाजवूद नहीं आए कर्मचारी

On: August 26, 2025 11:38 AM
Follow Us:
BIJLI BOARD SDO OFF DHARUHERA

Rewari News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में विद्युत निगम का कम स्टाफ परेशानी बना हुआ है। आलम यहां तक है कि एसई के आदेश हवाई हो रहे है। ट्रांसफर करने के बाजवूद 15 कर्मचारियों ने धारूहेड़ा व जोनावास विदयुत निगम कार्यालय में कार्यभार नहीं संभाला है।

बता दे धारूहेड़ा डीवीजन व जोनावास डीवीजन में काफी स्टाफ कम है। स्टाफ के अभाव में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड रही है। स्टाफ के अभाव को लेकर तथा कार्य समय पर नही होने को लेकर उपभोक्ता कई बार प्रदर्शन कर चुके है। इतना ही नहीं स्टाफ बढाने की मांग को लेकर एमडी को भेजी शिकायत पर रेवाड़ी एससी ने संज्ञान लेते हुए 1 अगस्त को 15 कर्मचारियो का ट्रांसफर धारूहेड़ा व जौनावास में कर​ दिया। लेकिन आदेश के 25 दिन बीतने पर भी किसी भी कर्मचारी ने यहां पर कार्यभार नहीं संभाला है।

यह भी पढ़ें  श्रीराम कथा में अहिल्या उद्धार की प्रसंगपूर्ण का किया व्याख्यान

काफी पद है खाली: बता दे कि धारूहेड़ा डीवीजन में 93 पद तथा जौनावास में 32 पद खाली है। ऐसे में साफ जाहिर है दोनो जगह करीब 45 फिसदी कम स्टाफ होने से कैसे काम चलाया जा रहा है। स्टाफ के अभाव में लोगो की समस्याओं का समय पर समधान नहीं हो पा रहा है। ऐसा नही है इसको लेकर विभाग गंभीर नही है लेकिन आदेश की पालना को लेकर सवाल खडा हो रहा हैंRewari News

स्टाफ के अभाव से बडी परेशानी है। इसको लेकर उच्च अधिकारियो को अवगत करवाया हुआ है। एसई की ओर से आदेश मिला था कि 10 स्टाफ धारूहेड़ा तथा 5 स्टाफ जोनावास भेजा गया है। लेकिन अभी तक किसी भी स्टाफ ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
आशीश मित्तल, एसडीओ जोनावास निगम

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के रोहतक में लगवाई थी वैक्सीन, अमेरिका में मौत, PGI में मची खलबली

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now