SBI ने​ निकाली बंफर भती, 27 सिंतबर तक करे अप्लाई

SBI

SBI PO JOB: Best24News: भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 खाली पदों पर भर्ती निकली है। पीओ भर्ती परीक्षा के फॉर्म 7 सितंबर से 27 सितंबर तक भरे जाएंगे

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन-7 से 27 सितंबर 2023 तक

  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम-नवंबर 2023 में
  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड-अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में
  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट – नवंबर या दिसंबर महीने में

जानिए कितनी बार दे सकते हैं पीओ भर्ती परीक्षा

JOB

जनरल/ईडब्ल्यूएस : 4
जनरल/ईडब्ल्यूएस(दिव्यांग) : 7
ओबीसी : 7
ओबीसी दिव्यांग – 7
एससी/एसटी और इस कैटेगरी के दिव्यांग- अनलिमिटेड

एप्लीकेशन फीस

जनरल/ईडब्ल्यूएसऔर ओबीसी के लिए 750 रुपये जबकि एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन फ्री है।Janmashtami Festival: फूल और रोशनी की लड़ियों से सजे मंदिर, कान्हा के स्वागत की तैयारी

चयन प्रोसेस

एसबीआई में पीओ के पद पर फाइनल सिलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 (इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन) में मिले स्कोर के आधार पर होगा। जो सभी राउंड क्लियर करेगा, वह प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी बनेगा।

सैलरी

प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए सैलरी 41,960/- हजार रुपये महीने और पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपये होगा। सालाना सैलरी करीब पांच लाख रुपये होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर करना है।Rewari: निजी लेब व अस्पतालों में डेंगू जांच के नाम पर लूट, वसूल रहे मनमर्जी फीस

आयु सीमा

एसबीआई में पीओ बनने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।