Rupees Stolen in Bank: बैेंक में केस लेने गए सेवानिवृत अधिकारी की तराशी जेब, 50 हजार चोरी

रेवाडी: सुनील चौहान।  सरकुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को पैसे निकालने के लिए आए एक सेवानिवृत सैन्य अधिकारी के शातिर ने 50 हजार रुपए चुरा लिए। कैश काउंटर से दिए गए नोट की गड्‌डी में एक नोट खराब होने के कारण पीड़ित उसे बदलवाने के लिए कैश काउंटर पर गया तभी यह वारदात हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल बैंक से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया है जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस को दी शिकायत में गांव भाड़ावास निवासी सूबेदार मेजर प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनका खाता सरकुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। गुरुवार सुबह उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपए निकलवाए थे। इसमें कैश काउंटर से उन्हें 40 हजार रुपए 500 के नोट दिए गए हैं जबकि 10 हजार रुपए की एक 100 के नोट की गड्‌डी दी गई।
एक सौ की गड्‌डी में एक नोट खराब था जिसे बदलवाने के लिए उन्होंने शेष राशि अपने थैले में रख ली और जब खंचाजी के पास पहुंचा तो इसी दौरान किसी ने यह पैसा थैले से निकाल लिया। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। तत्पश्चात पीड़ित ने इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने मुआयना कार्रवाई के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है।।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button