मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा में 29 मार्च को होगा रोडवेज बसों का चक्का जाम, जानिए क्या है यूनियन की मांगे

On: March 7, 2022 4:40 AM
Follow Us:

हरियाणा: मागों की सुनवाई नहीं होने से खफा हरियाणा रोडवेज कर्मचारी (haryana Rodways) एक बार सडको पर उतरने वाले है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के बैनर तले 29 मार्च को सभी रोडवेज कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेकर बसों का चक्का जाम करेंगे। चक्का जाम के ऐलान के साथ ही हरियाणा सरकार मंथन में जुट गई हैं। अब देखना यह है कि यूनियन का ऐलान कितना सफल होगा या नहीं

राज्य प्रवक्ता मजीद चौहान ने बताया कि बैठक में परिवहन महकमे का निजीकरण करने और पुरानी पेंशन लागू न करने का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बैठक में शामिल डिपो प्रधान राजेश कुमार बेरला, सत्यवान सिंह ढुल और त्रिलोचन सिंह ने कहा कि रोडवेज में ए, बी और सी श्रेणी के नाम पर अंतरराज्यीय रूटों पर 20 प्रतिशत, अंतरजिला रूटों पर 50 प्रतिशत और लोकल रूटों पर प्राइवेट बसें चलाने की योजना गलत है।

यह भी पढ़ें  IGU news: नशीले पदार्थाें का दुष्प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर जागरूकता सेमिनार

जानिये क्या-क्या हैं मांग ?

किलोमीटर स्कीम व 2016-17 की स्टेट कैरिज परमिट पालिसी एक तरह से विभाग के निजीकरण की तरफ बढ़ाया गया कदम है।
तीनों योजनाओं को रद किया जाए।
बैठक के दौरान रोडवेज में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने,
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने

 

खाली पदों पर पक्की भर्ती करने
परिचालक व लिपिक का वेतनमान 35 हजार 400 रुपये करने
वर्ष 1992 से 2003 के बीच लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने
कर्मचारियों को 5000 रुपये मासिक जोखिम भत्ता देने
कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल देने व कम किए अवकाश पहले की तरह लागू करने की मांग उठाई गईं

यह भी पढ़ें  Haryana News: BJP ऑफिस तक सड़क बनाने पर पर्यावरण की अनदेखी, सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकारा

वहीं, गत दिवस सिरसा में प्रदर्शन करते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। सरकार व अफसरों की हठधर्मिता के कारण उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। कहा कि रोडवेज सहित राज्य के तमाम कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। सांझा मोर्चा के नेता दीपक बल्हारा ने कहा कि कर्मचारी विभागीय मांगों व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 13 मार्च को मुख्यमंत्री के करनाल स्थित कैंप आफिस का घेराव भी करेंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: तालाबों की होगी अब लाईव 'अपडेट': मनोहर लाल

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now