Rewari Vaccine News: कोरोनारोधी वेक्सीन का टोटा, आज नौ सेंटरो पर लगेगी डोज, जानिए कहां कहां लगेगी डोज
रेवाडी: सुनील चौहान। स्टॉक की कमी का असर वैक्सीनेशन अभियान पर सीधा पड़ रहा है। गुरूवार को जिले के 9 सेंटरों पर कोवैक्सीन व कोविशील्ड की कुल 1660 डोज लगेगी। कुछ सेंटर पर पहली और कुछ पर दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कोरोना का खतरा अभी कम नहीं है। बावजूद इसके पर्याप्त मात्रा में रेवाड़ी को वैक्सीन का स्टाक नहीं मिल पा रहा हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोविशील्ड व कोवैक्सीन की 250-250 डोज उन्हीं को लगेगी, जो पहली डोज लगवा चुके हैं। इसके अलावा सीएचसी गुरावड़ा में कोविशील्ड की 130 दूसरी डोज, कोसली अस्पताल में कोविशील्ड की 70 पहली डोज लगेगी। पीएचसी जाटूसाना में पहली और दूसरी कुल 200 डोज लगेगी।
सीएचसी बावल में कोवैक्सीन की दूसरी डोज 200 लगेगी। सीएचसी खोल में कोवैक्सीन की दूसरी 200 डोज लगेगी, सीएचसी मीरपुर में कोवैक्सीन की 160 दूसरी डोज लगेगी। साथ ही नाहड़ सीएचसी में भी कोवैक्सीन की 200 दूसरी डोज लगेगी।