रेवाडी: जिले में साइबर ठगी कम नहीं हो रही है। साइबर (Cyber crime) ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आर्मी चीफ के नाम पर साइबर ठगों ने गांव कसौला निवासी एक ट्रांसपोर्टर से 87 हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठगों (Cyber crime) ने ट्रक में यहां के निर्माणाधीन सैनिक स्कूल से अहमदाबाद सामान भेजने के लिए एडवांस राशि देने का झांसा दिया था।
Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना वापिस लाने वाला पहला राज्य बना राजस्थान
गांव कसौला निवासी अजय कुमार का ट्रांसपोर्ट का काम है। सुबह करीब आठ बजे अजय के पास अनजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को सेना का जवान बताया। अजय से कहा कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी में उनका ट्रक अहमदाबाद जाने के लिए लोड हो चुका है। उनके आर्मी चीफ द्वारा एडवांस किराया भेजेंगे।
Rewari news: कभी थे गांवो की शान, अब बने आफत…
थोड़ी देर बाद एक और अनजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को आर्मी चीफ बताया और कहा कि अजय के व्हाट्सएप नंबर पर एक लिक भेजा है। इस लिक को खोल कर 29 हजार रुपये डाल दो। यह राशि उनके एडवांस में जुड़कर खाते में आ जाएगी। अजय ने व्हाट्सएप पर भेजे गए पहले लिक को खोलकर 13 हजार रुपये व दूसरे लिक से 16 हजार रुपये भेज दिए।
Rewari Crime: कोख में मौत का सौदा करने वाले तीन आरोपी राजस्थान में दबोचे
बार बार गुमराह किया: इसके बाद फिर से फोन आया और बताया कि राशि अलग-अलग नहीं, बल्कि एक साथ 29 हजार रुपये भेजनी है। फिर से भेजे गए लिक के जरिए 29 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद बताया कि ट्रांजेक्शन फेल हो गई है और फिर से 29 हजार रुपये भेजो। भेजे गए रुपये उनके एडवांस में जुड़कर वापस आ जाएंगे।
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में 5 मिनट के भीतर 12 धमाके, यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइटे लौटी वापस
अजय ने फिर से लिक खोल कर 29 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद उनके फोन बंद हो गए तो उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज क