Rewari: कस्बे के गाँव डूगरवास में रामगिरि महाराज ने सती माता मन्दिर में जन कल्याण व बारिश के लिए 11 धूनी तपस्या शुरू की है। प्रदीप पंच ने बताया की रामगिरि महाराज ने पिछली वर्ष नो धुनी तपस्या की थी ।
गाँव से मौजूद सदस्यों ने बताया की महाराज क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखते है जब तक महाराज तपस्या पर रहेगे तब तक महिला कीर्तन कार्यक्रम चलता रहेगा ।
इस मोके पर दिलेर, बलवान,मीनू, सोनू पंच, अनु, सज्जन,सुंदर, ईश्वर, वंश,अंकित,मोहित, संजय यादव, पवन, राकेश स्वामी, परमजीत, पंकज, सिलोचना, माया, सरला, राजेश, बबली, कोसिला, कपुरी, कैलाश, कमलेश, मुनेश, शकुंतला आदि मोजूद रहे।