Rewari News: हरियाणा जिला रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल में एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में एनसीसी जूनियर डिवीजन के 105 कैडेट्स ने भाग लिया।
कक्षा नौवीं-दसवीं में ए सर्टिफिकेट तथा कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं अध्ययन काल के दौरान बी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं में सफल बनाकर उत्तरोत्तर सी सर्टिफिकेट पाने के योग्य बनाती है।
विद्यालय एनसीसी के कमान अधिकारी विंग कमांडर सुनैना चाहार ने बताया कि दो वर्ष के जूनियर डिवीजन के प्रशिक्षण के पश्चात कैडेट ने प्रायोगिक और लिखित परीक्षा दी। यह परीक्षा 22 व 23 मार्च के आयोजित की गई। Rewari News
बता ये इस परीक्षा को पास करके कैडेट्स सीधे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार का सामना करने की योग्यता पात्रता प्राप्त कर लेते हैं।
विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कहा एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम भूमिका निभाती है। सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण व विकास में एनसीसी की अहम रोल होता है। इतना रोजगार को लेकर भी इसके कई फायदे है।
विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने बताया कि दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स को एनसीसी का ए प्रमाण-पत्र प्रदान दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस परीक्षा में बैठने के लिए प्रशिक्षण के दौरान दोनों वर्षों में अलग-अलग 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं एक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप (एटीसी) में भागीदारी अनिवार्य हैRewari News
प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत ड्रिल टेस्ट, मैप रीडिंग एवं हथियार प्रशिक्षण की परीक्षा ली जाती है। कक्षा नौवीं-दसवीं में ए सर्टिफिकेट तथा कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं अध्ययन काल के दौरान बी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं में सफल बनाकर उत्तरोत्तर सी सर्टिफिकेट पाने के योग्य बनाती है, जिससे कैडेट्स सीधे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार का सामना करने की योग्यता पात्रता प्राप्त कर लेते हैं। Rewari News
















