Rewari News: धारूहेड़ा नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को नवनियुक्त मनोनीत पार्षद राजकुमार सैनी और अतर सिंह पांचाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने दोनों पार्षदों को उनके कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत कराई।
शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन कंवर सिंह ने कहा कि नगर पालिका का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए पार्षदों के जुड़ने से विकास कार्यों में तेजी आएगी।
चेयरमैन ने सभी पार्षदों से आपसी समन्वय और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पार्षद जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं, इसलिए जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना होगा।
पार्षदों ने भी भरोसा दिलाया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे और नगर पालिका की योजनाओं को जनहित में आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर इंद्रपाल मुकदम, राहुल जोशी, राकेश, नपा सचिव मोहित, प्रवीण, अजय जांगड़ा, कृष्ण सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

















