Rewari News: हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में बेटियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम ‘‘मेरी बेटी मेरी शान-मेरी बेटी मेरा अभिमान’’ का आयोजन रविवार 25 मई प्रातः 7 बजे पंजाबी धर्मशाला पर किया जा रहा है। इस मौक पर जिलें में मेंधावी विद्यार्थियों केा सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. आरबी यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि की गरिमा बढ़ायेंगे। नई दिशा युवा मंच के जिला प्रधान एडवोकेट निशांत यादव विषिष्टातिथि रहेंगे।Rewari News
संस्था की ओर से बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट के प्रधान दिनेश राजपाल, श्रीराम युवा वाहिनी एवं गोरक्षा समिति की जिला प्रधान दीपा भारद्वाज, जिला भाजपा सचिव नीरू भारद्वाज, कंचन अधलखा प्रमुख षिक्षाविद एवं समाजसेवी का विषेष रूप से अभिनंदन किया जायेगा।
बता दे यहां पर 80 प्रतिषत से अधिक अंक वाली बेटियों को विषष रूप से सम्मानित किया जायेगा। दो बेटियों के माता-पिता को प्रशंंसा पत्र प्रदान किये जायेंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रधान अरूण गुप्ता, शिक्षाविद् डा. बलबीर अग्रवाल, समाजसेवी राजेंद्र गेरा, महिला प्रधान निषा सीकरी, संयोजक शषी जुनेजा, शिक्षाविद मधु गुप्ता सहयोग कर रहे है।

















