Rewari News: ग्राम विकास मंच की बैठक आयोजित

VIKASH SAMITI DUNGERWAS

Rewari News : ग्राम डूंगरवास में ग्राम विकास मंच के संस्थापक और संचालक महेश प्रताप जी की अगुवाई और गांव के सभी जागरूक ग्राम वासियों की सहमति से ग्राम विकास हेतु एक मासिक बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत घर में किया गया।

बैठक में मौजूद सभी जागरूक ग्राम वासियों ने गांव के विकास हेतु अपने-अपने विचार रखें। चर्चा के दौरान सर्वप्रथम मनोज ठेकेदार द्वारा रखा गया ठीकरी पहरे को प्रमुखता दी गई जो कि आज से शुरू किया जाएगा।

 

इसके साथ गांव के चौराहों पर विशेष कर फिरनी में चारों तरफ लाइटनिंग की व्यवस्था, गांव की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी की व्यवस्था, ग्राम के पास से जाती हुई नहर के लीकेज पानी की व्यवस्था ठीक करना, कूड़ा निष्पादन के स्थान के पैमाइश करवाना, समिति कीओर से द्वारा लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा बारे चर्चा हुई।

 

इस मासिक बैठक में बुजुर्ग श्रीपाल, प्रदीप पंच, मनोज, मास्टर कुलदीप, विजित, मास्टर निर्मल, देशराज, सोनू पंच, निरु पंच, नीरज,सूबेदार वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरदीप, महेंद्र पाल, सुरेश, जोगिंदर, रोहित, सत्य प्रकाश, मनीष आदि उपस्थित रहे।