Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे के गांव श्यामनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटे गला रेत दिया, इतना ही नहीं इसके बाद युवक ने खुद का गला काट कर आत्महत्या का करने का प्रयास कियां तीनो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
कोसली पुलिस ने बताय कि श्यामनगर गांव निवासी दिनेश (38) काफी दिनो से डिप्रेशन में था। उसने घरेलू कलह के चलते पहले अपनी पत्नी सरोज का गला काटा। उसके बाद अपने 16 वर्षीय बेटे लक्ष्य का गला रेता दिया। दोनो लहुलुहान होकर वही गिर गएं Rewari News
दोनो की गला रेतन केलिए फिर अपना भी गला काटकर खुद सुसाइड करने की कोशिश की। शोर सुनकर पडोसी मोके पर पहुचे गए। लोगो ने तीनों का पहले कोसली भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक रेफर कर दिया गया है।Rewari News
भाई ने पुलिस को दी शिकायत
दिनेश के भाई इंद्रजीत ने तुरंत पुलिस को दी। उसने बताया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी- बेटे का गला रेत दिया और इसके साथ ही अपना गला काट लिया है। मामले की जांच की जा रही है।Rewari News
अभी इलाज चल रहा है। कोसली पुलिस ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया। हालत सही होने पर ही असली कारणों का पता चल सकेगा।