Rewari News: संगवाडी में नेत्र जांच​ शिविर आयोजित

रेवाडी: संगवाडी में आयोजित नेत्र जांच शिविर में मेरी बेटी मेरा अभियान के सोजन्य से लगाया गया नेत्र जांच शिविर
रेवाडी: संगवाडी में आयोजित नेत्र जांच शिविर में मेरी बेटी मेरा अभियान के सोजन्य से लगाया गया नेत्र जांच शिविर

Rewari News: धारूहेड़ा मेरी बेटी मेरा अभिमान संस्था के सोजन्य से आयुष्मान योजना के सहयोग से गांव संगवाडी में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाई।

 

शिविर का शुभारंभ मेरी बेटी मेरा अभिमान संस्था के संयोजक राकेश राव ने किया। उन्होंने कहा सरकार की ओर निशुल्क कैंप लगाए जा रहे है। हमें ऐसे शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।Rewari News

शिविर में डॉक्टर कविता मरीजों की जांच की तथा बदलते मौसम में पनपने वालों बीमारियों के बचाव के लिए जागरूक किया।Rewari News

 

शिविर में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों की आंखों की जांच करते हुए मुफ्त दवाईया वितरण की गई। इस मौके पर मास्टर रामरतन, इंद्रजीत, रोहित चौहान, राहुल आदि मोजदू रहे।Rewari News