Rewari News: 72 साल की बुजुर्ग महिला के पेट से विराट अस्पताल में निकाली गई सात किलों की गाठ

अगर समय पर पता नहीं चलता तो जा सकती थी जान
रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के सुपर स्पेशलिस्ट विराट अस्पताल के चिकित्सक ने बुजुर्ग महिला का जटिल ऑपरेशन कर उसके पेट से एक-दो नहीं, बल्कि सात किलोग्राम की गांठ निकाली है। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने में डॉक्टर को भी काफी समय लगा। बुजुर्ग महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है।
डा. विराटवीर अस्पताल के जनरल सर्जन डा. कुलदीप आर्य ने बताया कि उनके यहां 19 जून को 72 साल की ओमवती पत्नी धर्मपाल निवासी फरूर्खनगर को पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ व पेट फूलने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। महिला की उम्र ज्यादा होने के कारण कई तरह के टेस्ट कराये गए और फिर सीटी स्कैन के जरिए महिला के पेट में एक बड़ी गांठ का पता चला। उसके बाद महिला के पेट का ऑपरेशन कर गांठ निकालने का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन कितना जटिल था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिला को कुल 6 यूनिट ब्लड भी चढ़ाना पड़ा। करीब दो घंटे में डा. कुलदीप आर्य ने महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर पेट से सात किलोग्राम की बड़ी गांठ निकाली। बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्हें सीने में दर्द के बाद गुरुग्राम के ही किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम सामने आई थी।

02 1उसके बाद से ही हार्ट की दवाई चल रही थी। इसी बीच पेट दर्द, पेट फूलना और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बुजुर्ग ओमवती को गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि दिल्ली के भी कई नामी अस्पतालों में उपचार के लिए डॉक्टरों के पास दिखाया गया, लेकिन कही पर भी महिला की बीमारी पकड़ में नहीं आ पाई। आखिर में 19 जून को महिला को शहर के विराट अस्पताल में लाया गया, जहां सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद अब ओमवती पूरी तरह स्वस्थ है। डा. कुलदीप की टीम अब उनकी देखरेख कर रही है। डा. विराटवीर अस्पताल के संचालक डा. विराट यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के बहुत से मरीजों का उनके अस्पताल में जटिल से जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध है, जिसका रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि महेन्द्रगढ़, नारनौल, कनीना, नांगल चौधरी व भिवानी के अलावा राजस्थान के भी बहुत से मरीजों को फायदा मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button