Rewari News: सुरक्षित रोजगार: एक स्टेट एक रेट लागू करने की मांग को लेकर की अपील

रेवाडी: सुनील चौहान। अनुबन्धित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशमिडिया प्रभारी विक्रम श्योराण ने बताया की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार पूरे प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों की जिम्मेदारी लगाई गई है। अभियान को तेज करते हुए नियुक्त प्रभारी प्रदेशकोषाध्यक्ष ओमबीर यादव की अध्यक्षता मे रेवाड़ी के शक्ति भवन मे हुई। इस उपलक्ष्य में संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ जी ने कहा कि बिजली विभाग के अन्तर्गत ठेकेदारी के तहत लगे हुए अनुबन्धित कर्मचारियों की वैश्विक महामारी की दशा में प्रथम पंक्ति की ड्यूटी निभाने और निरंतर बिजली सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन उनकी कार्य के दौरान आ रही समस्याओं के निवारण के लिए निगम प्रशासन और सरकार की ओर से उचित कदम नहीं उठाना, कर्मचारियों का शोषण ही है। उन्होंने कहा कि समय समय पर अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाबजूद समस्यों का निवारण नहीं होना इन कच्चे कर्मचारियों के ऊपर अतिरिक्त बोझ बढ़ाता है, जो की हादसों का कारण बनता है जिस वजह से सैकडों कच्चे कर्मचारी जान गंवा चुके है। आज के दिन पूरे हरियाणा में ट्रेड यूनियन का सबसे बड़ा संगठन है। जिसमें पूरे प्रदेश में हर जिले हर ब्लॉक और हर गांव से कर्मचारी जुड़ा हुआ है। संगठन को बढाने के लिए रेवाड़ी के सभी कच्चे कर्मचारियों को संगठन से जोडे और हमारे संगठन अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा (AVKSH) के *सुरक्षित रोजगार – सम्मानजनक वेतन* के संकल्प को मजबूती दें । प्रदेश सलाहकार संदीप बागनवाला जी ने कहा की मुख्यमंत्री से हुईं वार्ता अनुसार सरकार एक स्टेट एक रेट लागू करने मे देर ना करे। इस करोना जैसी महामारी मे काम कर रहे कर्मचारियों को जल्द से जल्द ये तोहफा उनकी मेहनत को देखते हुए करोना योद्वाओं के सम्मान मे पुरस्कार रहे।इस मौके पर जिला रेवाड़ी की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।जिसमे जिलाध्यक्ष संजीत कुमार ,जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार,जिला सचिव संदीप कुमारजिला सहसचिव कृष्ण, जिला सह सचिव अशोक कुमार ,जिला कोषाध्यक्ष गौरव अरोड़ा ,जिला प्रैस सचिव तरूण ,जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र यादव ,जिला कार्यकारिणी सदस्य कर्मबीर को बनाया गया।इस मौके पर नितिन,दिनेश,अनिल ,प्रवेश, संदीप आदि संख्या में कर्मचारी मे उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button