Rewari News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया नमन
धारूहेडा: सुनील चौहान। मानवता के सच्चे उपासक, प्रखर शिक्षाविद, भारतीय जनसंघ के संस्थापक,प्रेरणास्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व पार्षद पंडित अशोक की अध्यक्षता में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। पार्षद राहुल जोशी ने नारे लगाते हुए जनसंघ संस्थापक के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके जीवन चरित्र को अपने अंदर ढालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को सींचने में डॉ मुखर्जी का योगदान अतुलनीय है । कश्मीर को लेकर किये गए उनके प्रयासों को कभी भुलाया नही जा सकता है। धारा 370 हटने के बाद आज कश्मीर पुनः अपने नए रंग में लौटने लगा है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हितेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को जनसंघ संस्थापक डॉ. मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया । इस मौके पर सेनेटाइजर और मास्क भी वितरित किए। भाजपा युवा पार्षद राहुल जोशी ने कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए लोगो को प्रेरित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं. अशोक जोशी, सुरेश सैनी, शेर सिंह, हितेश कुमार, राजकुमार शर्मा, रमेश सिकरवाल, सुन्नी, जगदीश भड़ाना, रतिराम सैनी, सरदार बाबूलाल, चेतन शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे