Rewari News: शादी का झांसा देकर कंपनी कर्मी से दुष्कर्म करने वाला उड़ीसा से काबू

बावल : सुनील चौहान। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत महिला कर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर छोड़कर फरार होने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल टाउन थाना के एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में गठित पुलिस की टीम आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार करके लाई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी उड़ीसा के जिला मयूरभंज के गांव पोसिया निवासी तपन कुमार है।

टीम इंचार्ज एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उड़ीसा निवासी एक युवती वर्तमान में शहर में किराए पर रहती है और बावल स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। करीब एक साल पहले युवती की पहचान उड़ीसा निवासी तपन से हुई थी। 16 अप्रैल की शाम को तपन ने युवती को किराए का कमरा दिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। रूम में आरोपी ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म किया था। आरोपी युवती को बदनामी का डर बता कर अपने साथ कमरे पर रखने लगा था और इस दौरान युवती गर्भवती हो गई थी। आरोप है इसके बाद तपन ने दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया था। तबीयत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती भी कराया था। ठीक होने के बाद आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा था, जिस कारण वह फिर गर्भवती हो गई थी। आरोपी ने दोबारा से युवती को गर्भपात कराने के लिए दबाव दिया था और इंकार करने पर आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गया था।

महिला थाना पुलिस ने आरोपी तपन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस आरोपित को उड़ीसा से गिरफ्तार करके लाई है। टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को बेहद मुश्किल से जंगलों से पकड़कर लाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button