Rewari News: वेक्सीनेशन सेंटर को स्थाना​तंरित करने की मांग

रेवाडी: राजीव नगर स्थित पीएचसी सेंटर घनी आबादी छेत्र के बीचों बीच बना हुआ है जहाँ पर्याप्त जगह भी मुहैया नही है। वैक्सीनेशान सेंटर होने के कारण यहां पर दिनभर भीड लगी रहती है। रोजाना कोरोना चेक करवाने वाले व वैक्सीन लगवाने के लिए हज़ारो लोग यहां आते है। जिसके चलते स्थानीय लोगो को कोरोना के खतरे के साए में जीना पड़ रहा है। जिसके चलते पड़ोस में रहे रहे काफी लोग कोरोना से संक्रांमित भी हो गए थे। जिसके चलते स्थानीय लोगो ने आवाज उठाई व पी.एच.सी सेंटर को स्थानांतरित करने को लेकर सी.एम.ओ रेवाड़ी व जिला उपायुक्त को भी ज्ञापन भी दिया था। परंतु अभी तक इसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई करवाई नही की गई।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button